अमरावती

मौसम सुहाना होने से चिखलदरा में पर्यटको की भीड़

बेमौसम बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ी

चिखलदरा/दि.23 – विदर्भ के नंदनवन के रूप में सुविख्यात चिखलदरा में बेमौसमी बारिश ने मौसम में समां बांध दिया है. ठंड के मौसम में बेमौसमी बारिश के कारण मौसम जबर्दस्त सुहाना हो गया है. इसके कारण रविवार को यहां भारी संख्या मेंं पर्यटको का हुजूम उमड़ पड़ा था. रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. सोमवार को सुबह हल्की बूंदीबादी का मौसम रहा. किंतु दोपहर 12 बजे अचानक हुई जोरदार वर्षा के चलते मौसम उथल पुथल हो गया. बारिश भले ही कुछ देर रही पर मौसम ठंडा होने से ठिठुरन बढ़ गई.
सैलानियों ने मौसम का आनंद लिया. समीपस्थ क्षेत्रों में भी बारिश होने के समाचार मिले है. रविवार को अवकाश रहने के कारण बड़ी संख्या मेें आसपास के क्षेत्रों के अलावा अमरावती शहर से बड़ी संख्या में युवको को चिखलदरा में पहुंचने और सुहाने मौसम का आनंद लेने की जानकारी मिली हैे. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से चिखलदरा मेें वीरानी जैसी स्थिति थी. लेकिन सरकार द्वारा पाबंदियों को हटाने तथा धीरे धीरे छूट देने के बाद अब मौसम के कारण यहां पर सैलानियों की संख्या में इजाफा होने से स्थानीय छोटे व्यवसायियों से लेकर होटल सहित अन्य व्यवसायी भी प्रफुल्लित दिखाई दे रहे है.

Back to top button