अमरावती

नो-पार्किंग में वाहनों की भरमार, यातायात में बाधा

शहर यातायात शाखा की अनदेखी से नागरिक परेशान

अमरावती/दि.2– शहर में दिनोंदिन नो-पार्किंग की समस्या बढती जा रही है. वाहनों के पार्किंग का अभाव रहने से मनमाने स्थान पर जहां जगह मिले वहां वाहन चालक अपने वाहन पार्क करने लगे है. इस कारण अब रिहायशी इलाको में यातायात की समस्या बढने लगी है. जयस्तंभ चौक स्थित रॉयली प्लॉट परिसर में नागरिकों को ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड रहा है. इसके बावजूद कोतवाली पुलिस व शहर यातायात शाखा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

रॉयली प्लॉट परिसर के नागरिकों ने बताया कि मार्केट में आनेवाले नागरिक शहर में वाहनों की पार्किंग का अभाव रहने के कारण जहां जगह दिखाई दें वहां मनमाने तरीके से अपने वाहन पार्क कर देते हैं. क्षेत्र में रहनेवाले नागरिकों के घर के सामने अनेक लोग वाहन खडे कर चले जाते है. जिससे आसपास के लोगों को आवाजाई में परेशानी का सामना करना पडता है. इस परेशानी के कारण अब नागरिकों को अपने घर के प्रवेशद्बार की दीवारों पर नो-पार्किंग लिखना पड रहा है. इसके बावजूद संबंधित वाहन चालक इस ओर अनदेखी कर अपने वाहन खडे कर चले जाते है. रॉयली प्लॉट के नागरिकों ने शहर यातायात पुलिस से इस समस्या का निवारण करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button