अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोंडेश्वर दर्शनार्थियों का रेला, बेजोड रही महाशिवरात्रि यात्रा

अमरावती/दि.26- बडनेरा के पास अंजनगांव बारी रोड स्थित पुरातन हेमाडपंथी शिवालय कोंडेश्वर के महाशिवरात्रि उपलक्ष्य दर्शन के लिए आज दोपहर तक 25 हजार से अधिक श्रध्दालु उमडे. इस अवसर पर विशेष अभिषेक, पूजन किया गया. कोंडेश्वर भाविकों के सैलाब के चित्र लिए हैं शुभम अग्रवाल ने. हजारों भाविकों की भीड के मद्देनजर व्यापक पुलिस बंदोबस्त और मंदिर प्रबंधन ने कतार आदि का प्रबंध समुचित किया था.

Back to top button