चांदूर रेलवे/ दि. 24- तहसील सहित संपूर्ण विदर्भ को आकर्षित तहसील का मालखेड पर्यटन स्थल पुन: जोरों से शुरू हो गया है. वही प्रकृति, वही सौंदर्यी पर्यटन प्रेमियों को अनुभव करने का अवसर उपलब्ध करवायेगा. मनोरंजन की कुछ नई सुविधाएं इस पर्यटन क्षेत्र पर शीघ्र ही पर्यटक और बच्चों को अनुभव करने मिलेगी. नई करार प्रक्रिया के कारण अटकने के कारण कृष्णाजी मालखेड तालाब पर्यटन स्थल कुछ ेकाल के लिए बंद था. ऐन सीजन में पिछले 4-5 साल से बंद पडा यह प्रसिध्द पर्यटन स्थल पुन: शुरू हो गया है तथा यहां का स्वीमिंग टैंक वॉटर मस्ती, विविध झुले, विस्तीर्ण लॉन, बोटिंग सहित निसर्ग का मनमोहक सौंदर्य का पर्यटक यहां आकर आनंद उठा रहे है. शीघ्र ही यहां और कुछ नई सुविधाएं शुरू की जाएगी तथा उसमें समुद्र किनारे की बोट, उंचे झूले, मोटर रायडिंग इस प्रकार की सुविधाएं यहां शीघ्र ही देखने को मिलेगी. ऐसा नये संचालकों ने कहा है. फिलहाल ग्रीष्मकाल होने के कारण विविध पक्षी हमें इस तालाब के किनारे देखने को मिलते है. पिछले माह में हुई बारिश के कारण ऐन ग्रीष्मकाल में भी इस परिसर में नयनरम्य हरियाली देखने को मिलती है तथा वृक्षों की बढी उंचाई से इस पर्यटल स्थल के सौंदर्य में और अधिक वृध्दि हुई है.
* पर्यटकों की सूचनाओं का स्वागत
पर्यटन स्थल गत 7 मई से शुरू हो गया है तथा पिछले काल की सभी सुविधाएं जैसे थे रखते हुए और नए सिरे से कुछ नई सुविधाएं उपलब्ध करवाने का हमारा मानस है तथा पर्यटकों को कुछ सूचना देनी हो तो वे दे सकते है. हम उन सूचनाओं का सम्मान करेंगे, ऐसा मत पर्यटन स्थल के संचालक मंडल ने व्यक्त किया.