अमरावती

पर्यटन स्थलों पर बढने लगी भीड

कोरोना निबर्ंध हटने से बच्चों के खिले चेहरेे

अमरावती/दि.15 – कोरोना महामारी के वजह से पिछले दो वर्ष तक जनता घर से बाहर खुलकर नहीं निकल पा रही थी. मगर अब कोरोना की तीसरी लहर भी नियंत्रण में आ जाने के कारण और शासन व्दारा पर्यटन स्थलों पर लगाए प्रतिबंध भी हटा दिये गए. दूसरे फिलहाल जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों की काफी भीड नजर आ रही है. फिलहाल ठंड में भी कुछ कमी आई है. ऐसे मनमोहक वातावारण में पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर खाद्यपदार्थों का आस्वाद लेकर आनंद लूट रहे है.
बीते दो वर्ष तक छोटे बच्चे घर में रहकर बोर हो गए. बच्चों को खुली हवा में ले जाने के उद्देश्य से पालक, रिश्तेदार, मित्र घुमने जाने की योजनाएं बना रहे है. मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट चिखलदरा के दर्शनिय स्थल, उद्यान, नदी, तालाबों के किनारे व धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की भीड उमड रही है. गरमी के मोैसम में तापमान अधिक होने के कारण सामान्य तौर पर नागरिक घुमने नहीं जाते. फिलहाल प्रकृतिक छटा में घुमने लायक वातावरण है. इस वजह से नागरिक पर्यटन क्षेत्रों की ओर आकर्षित हो रहे है. ऐसी स्थिति में छोटे बडे पर्यटन स्थलों पर खाद्य पदार्थ, शोभा की वस्तुए, बच्चों के खिलौने जैसी दुकाने सज गई है. इससे कुछ लोगों को रोजगार भी मिला है. इस वजह से लोगों के चेहरे खिल गए है. स्थानीय तौर पर ऑक्सीजन पार्क, वडाली गार्डन, बांबु गार्डन, छत्री तालाब जैसे स्थानों पर भी लोगों की भीड दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button