अमरावतीमहाराष्ट्र

आराधना संडे स्पेशल सेल में खरीदारी करने उमडी भीड

ग्राहकों ने जमकर खरीदी कर दिया उत्स्फुर्त प्रतिसाद

अमरावती/दि.30-स्थानीय जवाहर रोड स्थित सुप्रसिध्द ग्राहकों के विश्वसनीय शोरूम आराधना में संडे सेल में खरीदारी उमडी भारी भीड ग्राहकों ने साडियों से लेकर ड्रेस मटेरियल, शूटिंग-शर्टिंग रेडीमेड मेन्सवेयर, टीनेज वेयर तथा चिल्ड्रन वेयर खरीदकर उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया.
उल्लेखनीय है कि आराधना शोरूम के इस भव्य दिव्य संडे स्पेशल सेल का अमरावती जिला, शहर ही नहीं बल्कि संपूर्ण विदर्भवासियों को इंतजार रहता है. रविवार को सिर्फ 6 घंटे के लिए दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक आराधना संडे स्पेशल सेल का आयोजन हबलानी बंधुओं द्बारा किया गया था. यह सेल साल में केवल एक बार संडे को ही लगाई जाती है. इस साल 22 सिंतबर रविवार को सेल लगाई गई थी. सेल में फैन्सी डिजाइनर साडियां, जयपुरी वर्क साडियां, पैठनी सिल्क साडियां, एन्टीक वर्क साडियांं ( मायनर डिफेक्ट न दिखने जैसा आधे दामों में उपलब्ध करवाई गई. जिसमें ग्राहकों ने जमकर खरीदी कर संडे स्पेशल सेल को उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया.

 

Back to top button