‘चार साहिबजादे’ फिल्म देखने समाज बंधुओं की उमडी भीड
खालसा ग्रुप व अमृतवेला परिवार कंवर नगर का उपक्रम
अमरावती/ दि. 31– खालसा ग्रुप व अमृतवेला परिवार कंवरनगर के संयुक्त तत्वावधान में ‘चार साहिबजादे’ फिल्म का समस्त सिंधी समाज के लिए नि:शुल्क आयोजन किया गया था. इस फिल्म को देखने रविवार को सिंधी समाज बंधुओं की भीड उमडी.् पहले दिन फिल्म हाउसफुल रही.
स्थानीय कंवरनगर चौक सेवा मंडल में रविवार शाम 6.15 बजे शहीदी सप्ताह और वीर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों और समाज बंधुओं के लिए प्रेरणादायक ‘चार साहेबजादे’ फिल्म का नि:शुल्क शो दिखाया गया. इस आयोजन के माध्यम से सिख इतिहास और चार साहेबजादे एवं माता गुजरकौर के बलिदान को जन- जन तक पहुंचाने की कोेशिश की जा रही है. साथ ही बच्चों को सिख धर्म के मूल्य और त्याग की भावना को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
खालसा ग्रुप ने इस आयोजन के माध्यम से न केवल बच्चों को बल्कि पूरे समुदाय को साहिबजादो के साहस और बलिदान से प्रेरणा ेलेने का संदेश दिया. जिसमें अमृतवेला कंवर नगर परिवार का भी सहयोग मिला है. इस कार्यक्रम में 350 से अधिक संगत ने सहभाग लेकर फिल्म का आनंद लिया. साथ ही फिल्म के माध्यम से गुरबानी, सिख धर्म की शिक्षा और साहिबजादो की वीरता को बडे ही प्रभावशाली तरीके से समझाने का प्रयास किया. कार्यक्रम के दरमियान संगत को शहीदी सप्ताह के ऐतिहासिक महत्व के बारे में आयोजकों द्बारा जानकारी दी गई. साथ ही भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करने का मानस भी व्यक्त किया गया.
कार्यक्रम में खालसा ग्रुप के अमरज्योत सिंघ जग्गी, दिलीप सिंघ बग्गा, रवीन्द्र सिंघ सलूजा, गुरविंदर सिंघ बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंद सिंघ नंदा, राजेंद्र सिंघ सलूजा, प्रदीप चड्डा, रत्नदीप सिंघ बग्गा आशीष मोगा, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंघ गांधी, हरविंदर सिंघ राजपूत, प्रीतपाल सिंघ मोगा, अजींदर सिंघ मोगा, सोनूवीर बग्गा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमींदर सिंघ पोपली, राजसिंघ छाबडा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराय, गुरपित सिंघ नंदा, प्रवीण सिंघ मोगा, सतवंत सिंघ मोगा, वकील सिंघ, रबजीत सिंघ सेठी, अजीत सिंघ बग्गा, सिमरजीत सिंघ बग्गा, शुभम सेठी, योगेश डेंबला, राजकुमार हरवानी, राजा पारवानी, वासुदेव सेतीया, रिंकेश थारानी, कुशल खत्री, सुरेश बजाज, भावेश आखर, उज्वल सेवानी, मनोहर सहानी, महक, संजना, स्नेहा, मेघा सहित अमृतवेला परिवार कंवर नगर के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.