* पिछले 63 वर्षों से ग्राहकों को सेवा दे रहे है पाली अरोरा
अमरावती/ दि.2 – स्थानीय बापट चौक स्थित कानपुर बुट हाउस में कोरोना काल के लंबे इंतजार के बाद ग्राहकों की मांग को देखते हुए एक से बढकर एक जुते, चप्पल का सेल शुरु किया गया है. पिछले 63 वर्षों से ग्राहकों को सेवा देते आ रहे कानपुर बुट हाउस के संचालक पाली अरोरा ने इस बार सेल में ग्राहकों के लिए 50 प्रतिशत तक भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराया है. इस सेल में ग्राहकों की भारी भीड उमडती हुई देखी गई.
कानपुर बुट हाउस के संचालक पाली अरोरा ने लगाए गए सेल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से पिछले दो वर्षों तक ग्राहकों को जुते, चप्पल के सेल की सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाये. कोरोना से मुक्ति मिलने के बाद अपने चहते ग्राहकों की मांग को देखते हुए इस वर्ष फिर से महिला पुरुष के लिए जुते चप्पल का सेल शुरु किया है. 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ग्राहकों की रुचि का ध्यान रखते हुए सभी तरह की रेंज का भरपुर स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां स्पोर्ट शू, केजवल शू, रैकर्स शू, वुडलैंड शू, रैटचिफ शू, कैम्पस् पार्कस् शू जैसी विशाल रेंज उपलब्ध है. नामी ब्रांडेड कंपनियों के जुते, चप्पल काफी कम दाम में उपलब्ध होने के कारण ग्राहकों की भीड लगातार बढ रही है. उन्होंने बताया कि, हमेशा ही वे ग्राहकों की पसंद और उनके जेब का ध्यान रखते हुए कम से कम दाम में अच्छी से अच्छी रेंज उपलब्ध कराने का हमेशा ही प्रयास रहा है. इसी वजह से ग्राहकों का रुझान सेल के अलावा 12 महिने तक दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि, हमेशा ही ग्राहकों का ध्यान रखते हुए इसी तरह वे सेवा देने के लिए कटीबध्द रहेेंगे.