‘जेपीएस किया ’ में वाहन खरीदने उमड रही ग्राहकों की भीड
नववर्ष गुढी पाडवा पर नया वाहन खरीदने की लगी होड

अमरावती/दि.28-देशभर में सबसे तेज फोरव्हीलर में आगे बढ रही अगर किसी कंपनी का नाम है तो वह ‘किया’ कंपनी का आता है. अमरावती जिले में बडनेरा रोड पर हॉल ही में उद्घाटित हुए नये शोरूम ‘जेपीएस किया ’ मेें गुढी पाडवा पर्व पर वाहन खरीदनेवाले ग्राहकों की भीड लगी हुई है. गुढी पाडवा पर्व पर ‘किया’ के सभी वाहनों पर कैश डिस्काउंट , एक्सचेंज बोनस, कम कीमत में फाइनेंस योजनाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. जिसका ग्राहक लाभ ले रहे हैं.
हाल ही में ‘किया’ कंपनी के नये वाहन सायरोज को लाँच किया गया. इस वाहन की सभी सराहना कर रहे हैं और उसे खरीदने के लिए उत्सुक है. इस वाहन के साथ ‘किया’ कि सॉनेट, सेल्टोस, करेंस को भी ग्राहक पसंद कर रहे हैं. ‘जेपीएस किया’ द्बारा ग्राहकों से गुढी पाडंवा पर उपलब्ध सभी योजनाओं का लाभ लेने और वाहन की अधिक जानकारी तथा टेस्ट राइड के लिए शोरूम में भेंट देने का आवाहन किया गया है.