नवरात्रि महोत्सव में पिंगलादेवी गड पर उमडेंगी श्रद्धालुओं की भीड़
नौ दिन तक विविध धार्मिक कार्यक्रम
अमरावती / दि.२१-महाराष्ट्र के साढेतीन शक्तिपीठ में से अर्धशक्ति पीठ रहने वाले पिंगलाई गड पर पिंगलादेवी के दर्शन के लिए इस वर्ष चैत्र मास निमित्त नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया है. २२ मार्च से देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमडेंगी. पिंगलाई गड पर यात्रा का स्वरूप देखने मिलेगा. कोल्हापूर की महालक्ष्मी, तुलजापुर की तुलजाभवानी, वणी की सप्तश्रृंगी इन साढेतीन पीठ में से से पिंगला देवी एक अर्धशक्तिपीठ है. पिंगलादेवी गड पर नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हई है. विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए है. मंदिर में रोजाना हरिपाठ, प्रार्थना, प्रवचन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया है. पिंगलादेवी यह जागरूक देवी है. देवी का दर्शनीय रूप में दिन में तीन बार बदलता है. सुबह बाल्यावस्था, दोपहर में युवावस्था और शाम में वृद्धावस्था में दिखने का आभास अनेक श्रद्धालुओं को हुआ है. इस धार्मिक स्थल को महत्व प्राप्त है. बताया जाता है कि, कई साल पहले मंदिर के सामने सभामंडप था. यह मंडप निजाम ने तोड़ दिया था. तब देवी ने उसके स्वप्न में आकर द़ृष्टांत दिया था. जिसके बाद प्रभावित होकर निजाम ने सभा मंडप का पुनर्निर्माण किया.हैदराबाद के निजाम को यह घटना पता था. उनके भी मन में देवी के प्रति श्रद्धा निर्माण हुई. नवरात्रि में बडे़ पैमाने पर भक्तों की भीड़ होती है. किंतु इस वर्ष भी चैत्र मास निमित्त मंदिर पर मारोडकर परिवार उपस्थित हुआ है. २२ मार्च से मंदिर में नवरात्रि उत्सव की स्थापना कर रोजाना देवी की पूजा करेंगे. विश्वस्त मंडल ने इस वर्ष पिंगलादेवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तगणों के लिए व्यवस्था की है. मंदिर के सामने भव्य सभा मंडप तैयार किया गया है. पिछले एक साल से पिंगला देवी के मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य में श्रद्धालुओं ने खुले हाथ से मदद करने और नवरात्रि में देवी के दर्शन व नवरात्रि उत्सव का लाभ लेने का आह्वान विश्वस्त मंडल के अध्यक्ष विनित पाकोडे, सचिव आशीष मारूडकर ने किया है.