अमरावतीमहाराष्ट्र

ऐतिहासिक आनंदेश्वर मंदिर में भक्तों उमडी भीड

महाप्रसाद का अनेकों ने लिया लाभ

दर्यापुर/दि.4-तहसील के लासूर स्थित यादवकालीन ऐतिहासिक हेमाडपंथी आनंदेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि निमित्त दर्शन के लिए भक्तों की भीड उमडी. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर में फूलों से सजाया गया था. भक्तिमय वातावरण में हर हर महादेव शिवशंभो व ओम नम: शिवाय के उद्घोष से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा. मंदिर परिसर में आनंदेश्वर मंदिर संस्थान की ओर से भव्य यात्रा का आयोजन किया गया था. महाशिवरात्रि व यात्रा को देखते हुए येवदा पुलिस, होमगार्ड का कडा बंदोबस्त रखा था. तहसील के प्रसिद्ध भोलेश्वरी संस्थान बाभली व आशादीप कॉलनी स्थित महादेव मंदिर में भी दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी थी. सभी मंदिरां में भक्तों को फल व साबुदारण खिचडी का वितरण किया गया. लासूर में खरीदी विक्री संघ के अध्यक्ष गजाननराव जाधव की ओर से साबुदाना खिचडी व चाय का वितरण किया गया था. तथा हजारों भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया. इस समय तहसील कांग्रेस अध्यक्ष सुधाकर पाटिल भारसाकले, ईश्वर बुंदेले उपस्थित थे.

Back to top button