* विविध फूलों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार
अमरावती / दि.२८– मसानगंज परिसर स्थित बिजासेन माता मंदिर में खाटूश्याम दरबार व भजन संध्या का आयोजन सोमवार की शाम किया गया था. दीपक साहू सम्राट मित्र परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक अजहर अली ने अपने भजनों से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्यामबाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी थी. खाटूश्याम बाबा का विविध रंग के फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया. दीपक साहू सम्राट के गोविंदपुर, चांदूर बाजार रोड स्थित पटाखा कारखाना में कुछ दिनों पहले भी खाटूश्याम दरबार लगाया गया था,किंतु मौसम खराब के चलते बीच में ही रोकना पड़ा था. इसलिए दीपक साहू सम्राट व उनके मित्र परिवार द्वारा मसानगंज वासियों के लिए सोमवार को पुन: इसका आयोजन किया गया. भजन संध्या की शुरुआत दीपक साहू सम्राट व गीता दीपक साहू और निखिल मंत्री व रैना निखिल मंत्री द्वारा खाटूश्याम बाबा के पूजन व अखंड ज्योत प्रज्वलन से हुई. श्यामबाबा को ५६ भोग लगाया गया था.समुचे आयोजन में मुस्लिम समुदाय के हिंदू भजन गायक अजहर अली और बाबा का श्रृंगार आकर्षण बना रहा.
दरबार में भक्ति की सुगंध घोलने के लिए आयोजकों द्वारा पूरे मंदिर परिसर में इत्र का छिडकाव किया गया. इस कारण परिसर भीनी-भीनी खुशबू से महक उठा. भजन संध्या का लाभ उठाने हेतु परिसर की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही. भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित कियाग या. अश्विन माह में आने वाली नवरात्र को देशभर में हर कोई जोरों शोरों से मनाता है. सभी इसी नवरात्र को बड़ी नवरात्र समझ बैठते है, जबकि ऐसा नहीं है. साल में चार बार आने वाली नवरात्रि में चैत्र माह की नवरात्रि को बड़ी नवरात्रि समान महत्व प्राप्त है. मसानगंज स्थित बिजासेन माता मंदिर में चैत्र नवरात्रोत्सव बड़े ही ध्ाूमधाम से मनाते है. इस वर्ष भी नवरात्रि उत्सव पर मंदिर में रोजाना दुर्गा पाठ पंडित अनूज पांडेय के पौराहित्य में किया है. जिसके यजमान निकिता गोपाल साहू, दर्शना प्रशांत साहू है. रोजाना भक्तगण पूजा-अर्चना करते है. तीज पर चांगापुर मित्र परिवार द्वारा जय बाबारी म्युजिकल ग्रुप के स्वर में भव्य सुंदरकांड आयोजित किया गया. चतुर्थी पर स्वर श्री की सुमध्ाुर वाणी में ११ हनुमान चालिसा पाठ आयोजित किया गया. परिसर के सैकड़ों भक्तगण इस दौरान उपस्थित थे. भजन संध्या में राजू कुरील, राधा कुरील, सतीश श्रीवास, लकी गगलानी, सुमित साहू, यश पटेरिया, प्रवेश साहू, अनमोल गुप्ता, नितीन कनोजिया, महेश मामा, रिक्की साहू ने भी भजन प्रस्तुत किए. मंदिर के अशोक गुप्ता, दीपक सम्राट, दीपक साहू, निकेश खुरखुरिया, विपिन गुप्ता, प्रणय तंबाखूवाले, पप्पू शर्मा, भोला कुशवाह, अविनाश चिंटू, सचिन पहलवान, विक्की दहेले, निखिल अहेरवार, धीरज बसेरिया, अंकेश साहू, विक्की साहू, सूरज बसेरिया, नीलेश श्रीवास्तव, सचिन कय्यूम, मनिष साहू, निखील मंत्री, सुमित मातोले, आकाश बसेरिया, सिद्धार्थ गोयल, लकी विश्वकर्मा, सौरभ बिजोरे, अंश गुप्ता, यश साहू, अजय गुप्ता, करण श्रीवास, प्रदीप तंबाखूवाले, सौरभ गुप्ता, प्रणय साहू, अमोल यादव, सुरेंद्र ठाकुर, आकाश साहू, हर्ष साहू, देवेश साहू, निखिलेश साहू, कृष्णा साहू, सर्वेश आकोलकर, गजू बिजोरे, आनंद साहू, अंकेश साहू, विकास बसेरिया, उदय बसेरिया, ओम बिजोरे, बंटी ठाकुर समेत सभी भक्तों ने इस भव्य जगराता को सफल बनाने के लिए सहयोग किया. चैत्र नवरात्रि महोत्सव का समापन ३१ मार्च को महाप्रसाद के साथ होगा.