विद्यार्थियों को अगले प्रवेश हेतु दस्तावेज के लिए सेतु सुविधा केंद्र पर पालको की भीड
तहसील में से एक माह में 9871 प्रमाणपत्र वितरित
अमरावती/ दि. 15– 10 वीं, 12 वीं परीक्षा परिणाम घोषित हुए है. जिसके कारण अगली क्लास के प्रवेश के लिए विद्यार्थी तथा उनके पालको के लगनेवाले दस्तावेज की व्यवस्था करना जारी है. अमरावती तहसील में से एक माह में 9871 विविध प्रमाणपत्र वितरण किए गए है.
11 वीं प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को जाति प्रमाणपत्र , मूलनिवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जात पडताल प्रमाणपत्र इस प्रकार के दस्तावेज की मांग की जा रही है. इसमें से अधिकांश प्रमाणपत्र तहसील कार्यालय से ही उपलब्ध होते है. जिसके कारण सेतु सुविधा केंद्र पर पालको की भीड दिखाई दे रही है.
* मूल निवासी प्रमाणपत्र – मूल निवासी प्रमाणपत्र निकालने के लिए टीसी, आधार कार्ड, फोटो और ग्रामसेवक का प्रमाणपत्र जोडना पडता है. उसके बाद सेतु सुविधा केंद्र के माध्यम से आवेदन करके वह प्रमाणपत्र उपलब्ध कर दिया जाता है.
* आय प्रमाणपत्र- आय प्रमाणपत्र निकालने के लिए पिता का आधारकार्ड, फोटो और तलाठी से आय प्रमाणपत्र लेने के बाद सेतु सुविधा केंद्र से आय प्रमाणपत्र तत्काल निकाला जाता है.
* जात प्रमाणपत्र- जात प्रमाणपत्र यह तहसील कार्यालय से निकालना पडता है. इसके लिए निर्गम दाखला, मानव दिनांक पूर्व निवासी होने का प्रमाण ,जनगणना का प्रमाण, रिश्तेदारों के जाति प्रमाणपत्र आदि प्रमाण जोडना पडता है.
* जात पडताल प्रमाणपत्र – जात प्रमाणपत्र मिलने के बाद उसकी जांच समाज कल्याण विभाग की समिति की ओर से करनी पडती है. उसके साथ रिश्तेदार का जातवैधता प्रमाणपत्र उसके साथ वंशवल भी जोडना पडता है.
जाति प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र इस दस्तावेज के लिए सेतु सुविधा केंद्र से आवेदन करना पडता है. विगत माह में 1871 विविध प्रमाणपत्र नागरिको को वितरित किए गए है.