पहले ही दिन बहिरमबाबा मंदिर में भाविकों की भीड
संस्थान द्वारा गर्भागृह में नहीं दिया गया प्रवेश
परतवाडा/दि.१८ – मध्यप्रदेश की सीमा से सटे चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत आने वाले श्रृद्धालु भक्तों के आराध्य दैवत बहिरमबाबा का मंदिर खुलते ही पहले ही दिन भाविकों की भीड सिद्धक्षेत्र बहिरमबाबा मंदिर परिसर में उमड पडी. अनेकों भाविक भक्त भाविक भक्त अपने निजी वाहनों से दर्शन के लिए मंदिर परिसर में आए भाविकों का उत्साह देखते नहीं बन रहा था. मंदिर संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में व्यवस्थापक सुनील ठाकरे, सहायक व्यवस्थापक सचिन ठाकरे ने कोरोना की पार्श्वभूमि पर उपाय योजना के तहत सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया और अपने आराध्य दैवत बहिरमबाबा के दूर से ही दर्शन करने की अनुमति भाविकों को दी. गर्भागृह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई.
सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए शासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करते हुए, मंदिर संस्थान द्वारा मंदिर परिसर में लगी रैलिंग के बाहर एक टेबल पर बहिरमबाबा की छोटी मूर्ति रखी गई और वहां पर नारिलय फोडने की मशीन भी रखी गई. उसी प्रकार भाविको द्वारा अर्पण करने के लिए लाए गए सिंदूर, तेल, माखन, कपूर, अगरबत्ती लेने के लिए मंदिर परिसर में स्वतंत्र व्यवस्था की गई थी. मंदिर में प्रसाद, तीर्थ, प्रदक्षिणा पर पांबदी लगायी गई थी. पिछले सात-आठ महीने पश्चात बहिरमबाबा के दर्शन हेतु भाविकों का यहां तांता लग गया.