अमरावती

छूट्टी के दिन पूर्णा प्रकल्प पर उमडी पर्यटकों की भीड

2 दरवाजे खोलकर हो रही है जल निकासी

अमरावती/दि.11 – महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित पूर्णा प्रकल्प के 9 में से 2 दरवाजे खोलकर जलनिकासी की जा रही है. इस विहंगम दृष्य का लुफ्त उठाने के लिए रविवार को छूट्टी के दिन पर्यटकों की भारी भीड पूर्णा प्रकल्प पर उमडी. रविवार को बकरी ईद व आषाढी एकादशी का त्यौहार मनाया गया. इस दिन पर्यटकों ने छूट्टी का भरपूर आनंद भी लिया. जिससे पूर्णा प्रकल्प परिसर मेें लोगों की भारी भीड लगी रही.

Back to top button