अमरावती

सीआरपीएफ जवान का सरकारी इंतजाम में अंतिम संस्कार

दो दिन पूर्व आसाम के गुवाहाटी में अचानक मौत हुई थी

परतवाडा-/ दि.17 अचलपुर तहसील के नायगांव निवासी संजय हरिभाऊ इंगले केंद्रीय आरक्षित दल में कार्यरत थे. इस जवान की दो दिन पूर्व आसाम के गुवाहाटी में अचानक मौत हो गई. गुरुवार को उनका पार्थिव मूलगांव नायगांव लाकर सरकारी इंतजाम में उनके पार्थिव पर अंत्यविधि पूरी की गई. संजय हरिभाऊ इंगले यह पिछले 15 वर्षों से सीआरपीएफ में सेवा दे रहे थे. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड गई. उनकी वहीं पर इलाज के दौरान मौत हो गई. गुवाहाटी से नागपुर मार्ग होते हुए अमरावती और अमरावती से नायगांव उनका पार्थिव अंत्यविधि के लिए ले जाया गया. गुरुवार की देर रात हजारों लोगों की उपस्थिति में सरकारी इंतजाम में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया. पति का मृतदेह देखकर उनकी शुर पत्नी दुख विभोर हो गई. रिश्तेदार बडे पैमाने में शोक मना रहे थे. मूल भातकुली तहसील के शिंगणापुर निवासी संजय इंगले उनके ससुराल नायगांव में ही रहते थे. इस वजह से उनका पूरे गांव में काफी गहरा संबंध था.

प्रशासन की घोर लापरवाही
केंद्रीय आरक्षित पुलिस दल के जवान संजय इंगले के अंतिम संस्कार में अचलपुर तहसील प्रशासन की ओर से तहसीलदार, उपविभागीय अधिकारी दिखाई नहीं दिये. पूरे गांव में इस समय अंधेरा होने के कारण अंत्यविधि के लिए जाते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पडा. स्मशान भूमि में किसी प्रकार की रोशनी की व्यवस्था न होने के कारण अस्थायी तोैर पर उपलब्ध की रोशनी के भरोसे अंत्यविधि की.

Related Articles

Back to top button