स्ट्राँग रुम की कमान संभाली सीआरपीएफ के जवानों ने
बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने चार्ज सौंपा
* लोकशाही भवन पर कडा पहरा
अमरावती/दि.12– शहर के विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में बडनेरा और अमरावती विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होने वाली है. यही पर अमरावती विधानसभा क्षेत्र का स्ट्राँग रुम है. जहां ईवीएम मशीन रखी गई है. इस स्ट्राँग रुम के सुरक्षा की जिम्मेदारी आज से सीआरपीएफ जवानों ने संभाल ली है. अब तक यहां बीएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस तैनात थी.
विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में अमरावती और बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी. वर्तमान में अमरावती विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को होने वाले मतदान की ईवीएम मशीन लोकशाही भवन के स्ट्राँग रुम में सील की गई है. जबकि बडनेरा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन पंचवटी चौक स्थित शिवाजी बीपीएड कॉलेज की इमारत में तैयार किए गए स्ट्राँग रुम में सील की गई है. दोनों स्ट्राँग रुम में रखी गई ईवीएम मशीन 19 नवंबर को पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर रवाना करते समय दी जाने वाली है. पश्चात अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र की यह सभी ईवीएम मशीन लोकशाही भवन लाई जाएगी. फिलहाल लोकशाही भवन में अमरावती विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम है. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआरपीएफ के जवानों ने संभाल ली है. अब तक यह जिम्मेदारी बीएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस संभाल रही थी. लेकिन ईवीएम मशीन स्ट्राँग रुम में सील किए जाने के बाद सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों ने संभाल ली है.
एक प्लाटून तैनात
सूत्रों के मुताबिक लोकशाही भवन के स्ट्राँग रुम में रखे गए ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के 24 जवानों का प्लाटून संभाल रहा है. सशस्त्र यह जवान 24 घंटे चारो तरफ तैनात रहेंगे. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी चारो तरफ लगाए गए हैं. सीआरपीएफ के यह जवान अब मतगणना पूर्ण होने तक तैनात रहने वाले है.