अमरावती

सीआरपीएफ के एएसआई कादर शाह का अल्प बीमारी से निधन

गडचिरोली में थी तैनाती

  • शिंगणापुर में हुआ अंतिम संस्कार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – जिले की दर्यापुर तहसील अंतर्गत शिंगणापुर गांव निवासी तथा सीआरपीएफ में बतौर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के तौर पर कार्यरत कादर शाह कलंदर शाह (52) का अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. वे सीआरपीएफ की 191 वीं बटालियन में कार्यरत थे और इन दिनों गडचिरोली में तैनात थे. किंतु कुछ दिनों पूर्व वे अचानक बीमार पड गये. जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें वापिस बुलाकर अमरावती के एक निजी अस्पताल में भरती कराया. किंतु एएसआई कादर शाह की तबियत लगातार बिगडती चली गई और रविवार की दोपहर उनका इंतकाल हो गया. जिसके बाद सोमवार की सुबह उनके पैतृक गांव शिंगणापुर में पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button