अमरावतीमहाराष्ट्र

अचानक वन्य प्राणी सामने आने से क्रूझर वाहन दुर्घटनाग्रस्त

चालक सहित दो घायल

* सावरखेड-पिंगलाई मार्ग की घटना
लेहगांव /दि. 12– वन्य प्राणी अचानक सामने आने से तेज रफ्तार से दौड रहा क्रूझर वाहन सडक किनारे पेड से टकरा गया. इस हादसे में वाहन चालक और उसके दो दोस्त घायल हो गए. बुधवार को दोपहर में 3 बजे के दौरान यह घटना सावरखेड से पिंगलाई मार्ग पर घटित हुई. घायलों में धानोरा मुगल निवासी आकाश धनराज वरघट (26) और अन्य दो का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक आकाश वरघट वाहन चालक है. मोर्शी से क्रूझर गाडी के यात्री पहुंचाकर दोपहर 3 बजे के दौरान वापस लौट रहा था तब सावरखेड-पिंगलाई के पास वन्य प्राणी अचानक सामने आने से चालक का संतुलन बिगड गया और गाडी सडक किनारे नीम के पेड से टकरा गई. इस हादसे में चालक आकाश वरघट और उसके दोस्त घायल हो गए. दुर्घटना में नीलगाय भी गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे वन विभाग के हवाले किया गया. मामले की जांच शिरखेड के थानेदार सचिन लुले के मार्गदर्शन में जारी है.

Back to top button