चलती कैश वैन में गिने जा रहे थे करारे नोट
पुलिस ने श्याम चौक पर पकडी 2.29 करोड नगदी
* आचार संहिता पथक जुटा पडताल में
अमरावती/ दि. 13 – विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण 50 हजार से अधिक कैश ले जाना प्रतिबंधित रहने के बीच आज पुन: शहर के मध्य श्याम चौक पर एक कंपनी की दो कैश वैन से 2 करोड 29 लाख की रकम जब्त किए जाने से खलबली मची है. दोपहर तक इस बारे में जांच पडताल चल रही थी. चर्चा थी कि यह दोनों वैन रेडियंट एक्सलंस कंपनी की है जो बैंकों की नगदी एक बैंक से ले जाकर दूसरे में जमा करवाती है.बहरहाल इसका तत्काल खुलासा नहीं हुआ था. पिछले सप्ताह इसी प्रकार जिला बैंक की कैश पकडी गई थी. जो जांच पडताल पश्चात राजापेठ पुलिस ने लौटा दी थी.
गिने जा रहे थे नोट, कोड नहीं
सूत्रों ने बताया कि श्याम चौक के पास उपरोक्त कंपनी की एक के पीछे एक दो कैश वैन खडी थी. उसमें बैठे लोग नगदी गिन रहे थे. उसी प्रकार वैन में मौजूद लोगों व चालकों के पास कैश का कोड उपलब्ध नहीं था. इस कोड से कैश के बारे मेें जानकारी मिलती है. पुलिस की अपराध शाखा यूनिट वन ने दोनों वैन को सिटी कोतवाली लाया. वहां डीसीपी गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, एसीपी भंवर और अन्य अधिकारी एवं आचार संहिता पथक पहुंचा. समाचार लिखे जाने पर वह लोग उपलब्ध कराए गये कागजात की जांच कर रहे थे. बैंक अधिकारियों को भी बुलाया गया था. जो कैश के बारे में पुष्टि या खंडन करेंगे. उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही होगी, ऐसी जानकारी अधिकारियों ने दी.