अमरावती

सीएस डॉ. निकम दुबारा काम पर लौटे

सुपर स्पेशालीटी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा के जरिये किया स्वागत

  • कोविड संक्रमण की चपेट में आ गये थे सीएस निकम

अमरावती/दि.5 – विगत दिनों कोविड संक्रमण की चपेट में आये जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम कोविड मुक्त होने के बाद एक बार फिर अपने काम पर लौट आये है. विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानी सुपर स्पेशालीटी हॉस्पिटल के प्रभारी अधिक्षक रहनेवाले डॉ. निकम के काम पर वापिस आते ही सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया. जिससे सीएस डॉ. निकम भी भावविभोर हो गये.
उल्लेखनीय है कि, विगत एक वर्ष से कोविड महामारी के संक्रमणकाल में सीएस डॉ. निकम लगातार अपने अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से बेहतरीन तरीके से मरीजों की सेवा कर रहे है और कई लोगों की जान बचाने में सफल भी हुए है. किंतु कोविड संक्रमित मरीजोें की सेवा करने और जान बचाने के दौरान जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम खुद इस संक्रमण की चपेट में आ गये. जिसके चलते उन्हें कोरोंटाईन होना पडा. जिसके बाद इस बीमारी पर मात करते हुए सीएस डॉ. निकम नये उत्साह के साथ अपने कर्तव्य पर उपस्थित हुए. इस समय उनके चेहरे पर सकारात्मकता और सेवा करने की तत्परता दिखाई दे रहीं थी. साथ ही काम पर लौटते समय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के सभी वैद्यकीय अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, ठेका कर्मियों व सुरक्षा रक्षकों ने पुष्पवर्षा करते हुए अपने कप्तान सीएस डॉ. निकम का पुष्पवर्षा करते हुए भावपूर्ण स्वागत किया. इस समय डॉ. कल्पना भागवत, डॉ. अभिजीत दिवेकर, राजू डांगे, सतीश वडनेरकर, माला सूरपान ने सीएस डॉ. निकम का पुष्पगुच्छ व पुस्तिका देकर हार्दिक स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button