अमरावती

सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम की पुस्तक का विमोचन समारोह

मराठी भाषा दिन के उपलक्ष्य में मान्यवरों के हस्ते विमोचन

अमरावती/दि.28 – सुविख्यात मराठी कवि साहित्यकार वि.वा. शिरवाडकर उर्फ कुसूमाग्रज का जन्मदिन मराठी भाषा गौरव दिन के तौर पर संपूर्ण महाराष्ट्रभर में मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में रविवार को जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम व्दारा लिखित ‘जाणीव आहे मला, कल्लेाळ भावनांचा’ काव्य संग्रह व लेख संग्रह के विमोचन का आयोजन उनके शासकीय निवास स्थान पर किया गया था. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अनाथों के नाथ शंकरबाबा पापलकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर विदर्भ साहित्य संघ अध्यक्ष विलास मराठे, डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. ए.टी. देशमुख, कला व विज्ञान महाविद्यालय कामरगांव के प्राचार्य डॉ. उध्दव जाने उपस्थित थे.
सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते दिप प्रज्वलन किया गया और उसके पश्चात मान्यवरों के हस्ते पुस्तक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम अध्यक्ष शंकरबाबा पापलकर की मानस कन्या लता मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त गांधारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. इस अवसर पर शंकरबाबा पापलकर, विलास मराठे, डॉ. जाने, ए.टी. देशमुख ने मनोगत व्यक्त करते हुए डॉ. श्यामसुंंदर निकम को शुभकामनाएं दी. विमोचन समारोह में डॉ. गोविंद कासट, चंद्रकोत पोपट, पद्माकर सोमवंशी, डॉ. ए.टी. देशमुख का सत्कार किया गया. समारोह का प्रास्ताविक पंडित पंडागले ने रखा तथा संचालन दिपाली बाभुलकर ने किया व आभार ज्योत्सना श्यामसुंदर निकम ने माना. विमोचन समारोह में डॉ. श्रीरंग ढोले सहित साहित्य व वैद्यकीय क्षेत्र के मान्यवर बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button