आश्वासन पत्रों का हार पहनाकर सीएस का सत्कार
प्रहार पार्टी का इर्विन अस्पताल में अनूठा आंदोलन
अमरावती/दि.19 – विगत 6 माह के ठेका नियुक्त कर्मचारियों व मेस कामगारों को बारबार वेतन वृद्धि के बारे मेें आश्वासन भी दिये जा रहे है, लेकिन अब तक वेतन वृद्धि प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में प्रहार जनशक्ति पार्टी की कामगार शाखा में अनूठे ढंग से आंदोलन करते हुए जिला शल्यचिकित्सक का आश्वासन पूरा नहीं करने पर सत्कार करने की घोषणा की और आज प्रहार के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सीएस कार्यालय पहुंचकर आश्वासन पत्रों का हार पहनाते हुए जिला शल्यचिकित्सक का सत्कार किया. प्रहारियों द्वारा किये गये इस आंदोलन के चलते आज सीएस कार्यालय सहित जिला सामान्य अस्पताल में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त रहा.
इस अवसर पर प्रहार पार्टी के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, कामगार आघाडी के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे, जिला संगठक मधुकर मुले, प्रहार सेवक प्रशांत शिरभाते सहित ंमंगला खंडारे, छबु शिंदे, मिरा मानकर, कल्पना तिवारी, अनिल मदने, सुनंदा माहोरे, सुनयना ढोके, शारदा डक्याव, राहुल तायडे, विजया सोनटक्के, सुरेखा धनविजय, कीर्ति गणवीर, आशा भोरे, अर्चना डहाके, संदीप कोसरे, वंदना नागदीवे, सुनीता काले, प्रीति मसुरकर, संगीता गवली, नंदा इंगले, जया विल्हेकर, संगीता मोहोड, नंदा स्थुल, गीता खरे, अरुणा सिरसाट, राजेश पारवे, चंदा सावरकर, रेखा जाधव, रमेश वालविंदे, मनिषा राठी, भारती वैद्य, संगीता ठाकरे, सुशीला कोसरे, ममता हिंगासपुरे, चंद्रकांत जीरापुरे, सुनीता वाईंदेशकर, प्रफुल उइके, तुकाराम महिंगे, योगेश चक्रे, शोभा इंगले, सुरेखा मसुरकर, अलका इंगले, निशा वासनिक, सुजाता गणवीर, विलास जाधव, रंजित सपकाल, प्रफुल चक्रे, सोनू मनोहरे, पुष्पांजलि चक्रे, दुर्गा गिरी, आशा गोरले, वैष्णवी चक्रे, संतोष अंधारे, विनाद बोरकर, अंजलि मुलमुले, शालिनी मोहोड आदि उपस्थित थे.