अमरावती

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जनजागृति रैली को सीएस ने दिखाई हरी झंडी

इर्विन अस्पताल की ओर से आयोजन

अमरावती/दि.29– प्रतिवर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिन के रुप में मनाया जाता है. हेपेटाइटिस बीमारी विश्वस्तर पर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. भारत में लगभग 4 करोड हेपेटाइटिस बी तथा 6 से 12 करोड लोग हेपेटाइटिस सी से संक्रमित है. इस रोग प्रतिबंधक उपचार, हिंसा, कलंक व भेदभाव नहीं, हानी कम करना, हेपेटाइटिस की दवा उपचार को साध्य करने के लिए व्यक्तिगत, सामाजिक व सरकारी स्तर पर जिम्मेदारी लेकर जागृत रहना आवश्यक है. इस संदर्भ में इर्विन अस्पताल से शुक्रवार को जनजागृति रैली का आयोजन किया गया.
रैली की शुरुआत जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने हरी झंडी दिखाकर की. इस अवसर पर मनपा उपायुक्त डॉ. निरवाने, डॉ. प्रीति भोरे, डॉ. विशाल काले की विशेष उपस्थिति थी. सभी स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों का हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण शिविर लिया गया. इस रैली को आईएमए अमरावती का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. रैली में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार देशमुख डॉ. भूपेश भोंड, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. अमोल गुल्हाने, डॉ. प्रांजल शर्मा, डॉ. अंजली देशमुख डॉ. कौस्तुभ देशमुख, डॉ. सतीश देशमुख, डॉ. सुभाष ढोले आदि मान्यवर उपस्थित थे. रैली के माध्यम से जनता को आवाहन किया गया कि, वे हेपेटाइटिस के लक्षण पहचाने तथा ऐसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह और मार्गदर्शन लें. यह जानकारी अमरावती के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अनुपम राठोड ने दी.

 

 

Back to top button