अमरावतीमहाराष्ट्र

सीएस फिर इर्विन के कक्ष में वापस लौटेंगे

अमरावती/दि.13– जिला सामान्य अस्पताल यह शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के कब्जे में जानेवाला रहने से कुछ दिन पूर्व ही जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने इर्विन का अपना कक्ष छोड दिया और अस्पताल के पीछे स्थित स्वास्थ्य विभाग की इमारत में शिफ्ट हो गये थे. लेकिन इस वर्ष वैद्यकीय महाविद्यालय शुरू होने की संभावना न रहने से वे अपनी पुरानी कैबीन में लौटने की संभावना हैं.
राज्य शासन द्बारा जिले के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय को मंजूरी देने के बाद इस वैद्यकीय महाविद्यालय की शुरूआत के सात वर्ष के लिए जिला अस्पताल तथा शहर के अन्य शासकीय अस्पताल की जगह करार के मुताबिक महाविद्यालय प्रशासन के कब्जे में दी गई थी. इस कारण जिला अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक के कक्ष में 50 बेड का महिला प्रसूति वार्ड तैयार करने का निर्णय हुआ था. साथ ही शैक्षणिक वर्ष 2024- 25 में वैद्यकीय महाविद्यालय शुरू होगा, ऐसी संभावना थी. इस कारण डूॅ. दिलीप सौंदले ने अस्पताल का अपना कक्ष छोडकर अस्पताल के पीछे स्थित दूसरी इमारत में नया कैबिन तैयार किया था. लेकिन वैद्यकीय महाविद्यालय को आवश्यक टिचिंग स्टॉफ तथा सुविधा के अभाव में इस बार वैद्यकीय महाविद्यालय शुरू होने की संभावना समाप्त हो गई है.

Related Articles

Back to top button