अमरावती

सीएसडी कैन्टीन को भी शुरु करने की अनुमति दी जाए

पूर्व सैनिकों की पालकमंत्री से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जिला प्रशासन ने जिस तरह मंगलवार से सभी प्रतिष्ठानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक शुरु रखने की अनुमति प्रदान की है. उसी तर्ज पर सीएसडी कैन्टीन भी शुरु किए जाने की अनुमति दी जाए ऐसी मांग पूर्व सैनिकों द्बारा की गई है.
पूर्व सैनिकों ने इस आशय का निवेदन जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि जिस तरह से सभी प्रतिष्ठानों को मंगलवार से सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी गई है. उसी तर्ज पर कैन्टीन को भी अनुमति दी जाए. पूर्व सैनिक शासन द्बारा दिए गए सभी आवश्यक नियमों का पालन करेंगे, मास्क लगाकर ही कैन्टीन में प्रवेश करेंगे, पूर्व सैनिकों को टोकन नंबर देकर ही अनुमति दी जाएगी. जिसमें कैन्टीन शुरु करने की अनुमती दी जाए ऐसी मांग बहादुर पुर्व सैनिक संगठना के संस्थापक अध्यक्ष बी.एस. रॉय ने निवेदन द्बारा की.

Back to top button