अमरावती

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजेश्वरानंदाचार्य के हाथों सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण

राणे मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में रोगी सेवा हेतु लोकार्पित

अमरावती/दि.12– श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजेश्वरानंदाचार्यजी माऊली सरकार ने राणे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का किया लोकार्पण किया. आर्वी शहर में पिछले 21 वर्ष से राणे मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल रोगी सेवा के लिए निरंतर कार्यरत हैं. रविवार 10 सितंबर को डॉ. रिपल राणे एवं डॉ. कालिंदी राणे ने श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजेश्वरानंदाचार्यजी माऊली सरकार के शुभहाथोें इस अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया.
जगद्गुरु माऊली सरकार ने इस मौके पर आशीर्वचन दिया. स्वामीजी ने प्रबोधन में मानव जीवन में शिक्षा, उद्योग, सामाजिकता, कला कौशल्य का महत्व उपस्थितों को प्रतिपादित किया. स्वर्गीय रमेश राव राणे इनके प्रथम वर्ष स्मृति निमित्त व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में राजेऋषि छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज श्रीमहंत डॉ.राजेमुधोजी भोसले उपस्थित रहे. संत साहित्य विचारक वक्ता हभप डॉ. नारायण निकम ने व्याख्यान किया. लोकार्पण, आशीर्वचन एवं व्याख्यान के इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों के अलावा लायंस क्लब के सदस्य प्रमुखता से शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button