अमरावतीमहाराष्ट्र

बच्चों को संस्कारित करना यानी कृष्ण जन्म का पुण्य

भागवत कथा में सचिन देव महाराज का विवेचन

दर्यापुर/दि.5- छोटे-बडे सभी बच्चों को संस्कारित करना यानी सही मायने में कृष्ण जन्म का पुण्य है, इस आशय का विवेचन संत अच्युत महाराज के परम शिष्य हभप सचिन देव महाराज ने किया. दर्यापुर के पटेल (लिंबांनी) परिवार की ओर से स्व. वेलजी भाई करसं भाई पटेल व स्व. देवकी बेन वेलजी भाई पटेल की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण जन्म विषय पर उन्होंने अपना मनोगत व्यक्त किया. 30 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ जादवजी भाई वेलजी भाई पटेल के हाथों व जयंती भाई पटेल, रतन भाई पटेल की मुख्य उपस्थिति में किया गया. कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण जन्म के प्रसंग का वर्णन किया गया. भागवत कथा का आयोजन 6 जनवरी तक किया गया है. कथा के दौरान अच्युत महाराज सत्संग मंडल, दर्यापुर बनोसा बाभली के सभी भक्त मंडली उपस्थित थे. रोजाना दोपहर 3.30 से शाम 6 बजे तक सचिन देव महाराज ज्ञानदान करेंगे.

Related Articles

Back to top button