अमरावतीमहाराष्ट्र

पौधारोपण के साथ संवर्धन करना भी आवश्यक- डॉ. कमलताई गवई

एसआरपी कैम्प में हुआ पौधारोपण

* ऊर्जा स्वयंसहाय्यता महिला बचत गट का सामाजिक उपक्रम
अमरावती/दि.24– पौधारोपण करना यह समय की जरुरत है. पौधारोपण करने के बाद उसका संवर्धन करने से आने वाली पिढी के लिए लाभदायक रहेगा. तब बचत गट महिलाओं व्दारा पौधारोपण सहित उसके संवर्धन को भी महत्व देने की आवश्यकता है. इस तरह का प्रतिपादन डॉ. कमलताई गवई ने दिया. एसआरपी कैम्प परिसर सहित बुध्द टेकटी पर रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें प्रमुख अतिथी के रुप में कमलताई अपने विचार प्रकट कर रही थी.
विकास के नाम पर बडी संख्या में पेडों की कटाई हो रही है. पर्यावरण का संतुलन बिगाडा जा रहा है. बड, पिपल यह पेड बडी मात्रा में ऑक्सीजन देते है. साथ ही पशु पक्षी को अन्न भी देते है. इस लिए ऊर्जा स्वयंसहायता महिला बचत गट की ओर से बड के पौधे का रोपण किए जाने की बात बचत गट की अध्यक्ष रेखा भारशंकर ने कही. जन्मों तक यही पती मिले इसके लिए महिला जीस बड के पेड की पूजा करती है. वह वटवृक्ष की संख्या कम होती जा रही है. इस लिए वटपौर्णिमा के अवसर निमित्त उर्जा स्वयंसहायता महिला बचत गट की ओर से बुध्द टेकडी पर बड के पौधे का रोपण किया गया. रोपण के संवर्धन की जवाबदारी भी बचत गट ने ली. इस समय डॉ. कमलताई गवई, ऊर्जा स्वयंसहायता महिला बचत गट की अध्यक्ष रेखा भारशंकर, उपाध्यक्ष जयश्री गुलवाडे, सदस्य शीतल यवतकर, इंदुमती खडसे, लता गेडेकर, पुष्पा सांभारे, रेखा खडसे, अरुणा गवई, कविता गवई, प्रतीभा गायगोले, प्रतीभा सांभारे उपस्थित थी. आशिष भारशंकर, दिलीप कालबांडे, सलीम, पंकज कोराट , दिपक यवतकर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहकार्य किया

 

Related Articles

Back to top button