अमरावती

वर्चुअल पद्धति से हुआ संस्कृति कलादर्पण का आयोजन

स्कूल ऑफ स्कॉलर्स छात्रों का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – शहर के स्कूल ऑफ स्कॉलर्स द्बारा लिम्का ग्रुप ऑफ रिकॉर्ड हेतु झूम मिटिंग के जरिए वर्चुअल पद्धति से संस्कृति कलादर्पण यह पहली सबसे बडी पहली ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
इस प्रदर्शनी में हालिया घडी की महामारी के दौर में सालभर में स्कूल की ओर से आयोजित दैनिक कक्षाओं के माध्यम से छात्रों द्बारा तैयार किए गए कुल 2 हजार 21 तस्वीरों का समावेश किया गया. इनमें कक्षा 3 से 8 वींं के छात्रों के चित्रों का समावेश रहा. इस प्रदर्शनी के लिए बतौर अतिथि के रुप में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महाविद्यालय के मुख्यध्यापक व लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड प्राप्त शिक्षक आशीष देशमुख, चित्रकार अंजली उंटवाले, प्रदर्शनी के परीक्षक के रुप में नागपुर स्कूल ऑफ स्कॉलर्स चित्रकला विभाग प्रमुख धनंजय डबले, अकोला के स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के चित्रकला शिक्षक रविंद्र दिवटे ने सहभाग लिया.
इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि किसी भी हालातों में छात्रों को पढाई से दूर नहीं रखा जाए. संचालन सपना दुबे, गौरी बेहरे, आर्या पतकी व तनवी राठोड ने किया. इसके अलावा तकनीकी कामकाज का जिम्मा जितेंद्र बुटे व स्वाती डांगे ने संभाला, परीक्षक के रुप में आशीष देशमुख, अंजली उंटवाले, धनंजय डबले, रविंद्र दिवटे ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. इस प्रदर्शनी के लिए स्कूल मुख्याध्यापक सुरेश लकडे, उपमुख्याध्यापिका समीधा नाहर, प्रशासकीय अधिकारी निलेय वासाडे, चित्रकला विभाग प्रमुख कुणाल राजनीकर, चित्रकला संघ के छात्र ध्रुव झा, अर्थव कुलकर्णी, श्रेयांस साबले, प्रद्युमन कुलकर्णी, सई कडू, गौरी बेहरे, आर्या पतकी, तनवी राठोड ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button