अमरावतीमुख्य समाचार

भारतीय सिंधू सभा के द्वारा सांस्कृतिक कलाकारों का सत्कार

महेश सुखरामणि के हाथों स्मृतिचिन्ह प्रदान

अमरावती/दि. 23- संजीवनी क्लिनिक पर दीपावली स्नेह मिलन अमरावती शाम संत कंवरराम जे नाम ऐतिहासिक कार्यक्रम में डॉ. रोमा राजेश बजाज के संयोजन में प्रस्तुत की गई. नृत्य नाटिका ने सिंधीयत की आभा बिखेरकर समां बांधा था. मासूम और युवा कलाकारों के अनुठे संगम से मंचीत नृत्य नाटिका सांस्कृतिक भवन मे उपस्थित हजारों दर्शकों ने सराहा. नाटिका में भारतीय सिंधु सभा के तीन साल से 60 साल तक के संस्कृतिक कलाकारों ने अपना सर्वस्व मंच पर प्रदर्शित किया. सभी कलाकारों का हाल ही में सत्कार किया गया और महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष, भारतीय सिंधू सभा के प्रदेश महामंत्री महेश सुखरामानी के हातो स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया . संजीवनी क्लिनिक पर दीपावली स्नेह मिलन विशेष कार्यक्रम हुआ. महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य नानकराम नेभनानी ने कलाकारो का हौसला बढाने के लिए स्मृतिचिन्ह उपलब्ध करवाए . सुखरामणि ने सभी कलाकारो का स्मृतिचिन्ह प्रदान करते वक्त सभी को आगे बढने और सफल होने का आशिष दिया. सत्कारित होने वाले मासूम कलाकारों में दिव्या दीपेश बजाज, वंश मेहता, एंजल हासवाणी, रीत नाथानी, युक्ता नाथानी, मिस्टी नाथानी ,जागृती बुधलानी, ध्यानस कुकरेजा ,अथर्व भारानी, मंजित कोटवाणी, प्रिन्स खत्री , हिर नानवाणी ,अनमोल पिंजानी,क्रियांश अरोरा, दृष्टी हरवानी तथा संयोजक एवं युवा कलाकारो मे डॉ.रोमा राजेश बजाज, बी एसएस के अध्यक्ष राजू राजदेव, सचिव राजेश तलरेजा, महिला अध्यक्ष उषा हरवानी, सचिव अनिता गगलानी, तथा डांस डायरेक्टर नेहा खानेजा ,अनुशा बजाज ,कांची बजाज, रश्मी बजाज ,ज्योती मोरडीया , शोभा मोरडीया ,उषा हरवानी ,रिटा हरवानी, अनिता गगलानी, नेहा धामेचा, खुशी कुकरेजा, जुही अरोरा ,गुंजन, अस्मि कुकरेजा, आयुशी बुधलानी, हर्षा अडवानी ,मीना अडवाणी, जया लुल्ला, कशिश मेहरा, माहिरा तेजवानी, प्रीत किंगर ,पुष्पा बुधलानी रुही पिंजांनी, सपना हरवानी, सौम्या खत्री ,वैशाली शादी ,रत्ना गिडवाणी कोमल हरवाणी ,श्रद्धा मेहता ,तनया बुधलानी ,अक्षरा खत्री, किरण खत्री, पूजा करडा, प्राची करवा, गीता मोटवानी, कुसुम लालवाणी ,साक्षी चरलिया ,सिया, बरखा गगलानी, दीपेश बजाज ,राजू राजदेव, केतन लालवाणी, कृष्णा , राजेश तरडेजा, रोहित बजाज, युग सेवानी अधिक समावेश रहा.

* सालभर सेवाभावी उपक्रम
भारतीय सिंधू सभा महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रोमा बजाज द्वारा साल भर सेवाभावी उपक्रम लिए जाते है. दिल्ली में योगा व जनजागृती सेमिनार लिये.महाराष्ट्र राज्य सरकार के अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार से सम्मानित तथाअध्यक्ष डॉ. रोमा बजाज हमेशा भारतीय सिंधु सभा सिन्धी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति को बढ़ावा देती है. भारतीय सिंधू सभा और सिन्धी साहित्य अकादमी दोनों का मकसद एक ही है. भविष्य मे यह सिंधी नाटिका को राज्य व संपूर्ण देश दिखाया जायेगा व सभी ने जीवन भर संस्कृति व भाषा की सेवा का संकल्प लिया.

Related Articles

Back to top button