अमरावती

अतिक्रमित अतिक्रमण का शिकार सरकारी जमीन पर बनाया जाए सांस्कृतिक भवन

जीवनपूरा के बौद्ध समाज बंधुओं ने सौंपा जिलाधीश को निवेदन

अमरावती/दि.9– अचलपुर शहर के जीवनपूरा परिसर में रहने वाले बौद्ध समाज बंधुओं ने आज जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, जीवनपूरा में विगत 50 वर्षों से बौद्ध समाज बंधुओं का पंचशील झंडा स्थित है. जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं जुडी हुई है. परंतु अब अचलपुर प्रशासन ने उसी स्थान पर सांस्कृतिक भवन बनाने का निर्णय लिया है. ऐसा होने पर बौद्ध समाज बंधुओं के धामिर्र्क कार्यक्रमों हेतु जगह ही नहीं बचेगी. ऐसे में दलीत बस्ती से लगी और अतिक्रमण का शिकार रहने वाली सरकारी जमीन को खाली करवाते हुए वहां पर सांस्कृतिक भवन का निर्णय किया जाए तथा बाकी बचने वाली जमीन पर बगीचा तैयार करते हुए उसे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर बालोद्यान का नाम दिया जाये.

इस ज्ञापन में बताया गया कि दलीत बस्ती के पास स्थित डेढ से दो एकड सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुए पूर्व पार्षद की दो बहनों द्वारा खेती बाडी की जा रही है. ऐसे में उस सरकारी जमीन को उन दोनों बहनों के कब्जे से खाली कराते हुए वहां पर सांस्कृतिक भवन बनाने के साथ ही वाचनालय व जॉगिंग ट्रैक बनाया जाना चाहिए, ऐसा करने से सरकार का उद्देश्य भी पूरा होगा और बौद्ध समाजबंधुओं की धार्मिक आस्था से जुडे रहने वाले पंचशील झंडे का भी स्थानी बचा रहेगा. ज्ञापन सौंपते समय सतीश इंगोले सहित जीवनपूरा परिसर में रहने वाले अनेक महिला व पुरुष उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button