* पोटे पाटिल शिक्षा संस्था का आयोजन
अमरावती / दि.15– पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के विविध क्लब द्बारा वार्षिक स्नेह सम्मेलन ‘उन्मेष-2024’ का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, वादन, नाट्य, वेशभूषा स्पर्धा, रंगोली, मेहंदी, चित्रकारी आदि के साथ ही विविध खेल स्पर्धाओं में सहभाग लिया. 5 दिवसीय आयोजन में आनंद मेला का भी समावेश रहा. स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम एक बडा मंच होकर छात्र-छात्राओं को अपनी कला प्रस्तुत करते आयी.
आनंद मेला में छात्र-छात्राओं ने खाद्य पदार्थो के स्टॉल लगाए. उसी प्रकार आंतरविभागीय नृत्य स्पर्धा इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा. विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए. स्नेह सम्मेलन का यशस्वी नियोजन प्रा. सुमित सगणे, प्रा. पर्नल पावडे, डॉ. संजीव सिंह ने सहकार्य किया. कार्यक्रम सफल बनाने प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले, उप प्राचार्या डॉ. मो. जुहेर, विद्यार्थी कल्याण के डीन डॉ. एस.के. नंदा, सभी विभागों के विभाग प्रमुख शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अनमोल सहभाग रहा. स्नेह सम्मेलन में छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढाया गया.