अमरावती

स्व. सोमेश्वर पुसतकर की स्मृति में सांस्कृतिक महोत्सव

आम्ही सारे फाउंडेशन व मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.28 – स्व. सोमेश्वर पुसतकर की स्मृति में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है. हव्याप्र मंडल परिसर स्थित सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में आम्ही सारे फाउंडेशन, उत्कल नृत्य निकेतन व सोमेश्वर पुसतकर मित्र परिवार व्दारा 29,30 अप्रैल को किया गया है. कल शाम 6.30 बजे सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन पूर्व विधान परिषद सदस्य बी.टी. देशमुख के हाथों होगा. इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य उपस्थित रहेंगे.
शाम 6.45 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें टीवी स्टार मनोज मद्रासी, मराठी गजलकार नितिन देशमुख, हास्क कवि गौतम गुडधे, मराठी कवि गोपाल मापारी, प्रफुल्ल भुजाडे, अनंत नांदुरकर, हिंदी वीर रस के कवि हनुमान गुजर, सिनेगीतकार नितिन भटकर काव्य पाठ करेंगे. उसी प्रकार 30 अप्रैल को शाम 5.30 बजे ओडिसी, कत्थक, भारत नाट्यम, क्लासिकल नृत्य का भी आयोजन किया गया है. जिसमें कला उत्कल नृत्य निकेतन व शीतल मेटकर की टीम सहभाग लेेंगी. इस अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह आम्ही सारे फाउंडेशन, उत्कल नृत्य निकेतन व सोमेश्वर पुसतकर मित्र परिवार व्दारा किया गया है.

Back to top button