अमरावतीमुख्य समाचार

29 व 30 को सांस्कृतिक महोत्सव

सोमेश्वर पुसतकर स्मृति में होगा आयोजन

अमरावती/दि.25– शहर के ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता व शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख सोमेश्वर पुसतकर की स्मृति में आगामी 29 व 30 अप्रैल को सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय महोत्सव में मराठी व हिंदी कवि सम्मेलन व शास्त्रीय नृत्य का कलाविष्कार प्रस्तुत किया जायेगा.
आम्ही सारे फाउंडेशन, उत्कल नृत्य निकेतन तथा सोमेश्वर पुसतकर मित्र मंडल द्वारा आयोजीत इस महोत्सव का शुभारंभ श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल परिसर स्थित सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में 29 अप्रैल की शाम 6.30 बजे पूर्व विधायक प्रा. बी. टी. देशमुख के हाथों होगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के तौर पर हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य उपस्थित रहेंगे.
इस महोत्सव के पहले दिन मराठी व हिंदी कवि सम्मेलन होगा. जिसमें विख्यात हिंदी हास्य कवि मनोज मद्रासी, मराठी गजलकार नितीन देशमुख, मराठी हास्यकवि गौतम गुलदे, गोपाल मापारी, प्रफुल भुजाडे, मराठी-हिंदी गीतकार अनंत नांदूरकर, हिंदी के वीररस कवि हनुमान गुर्जर, मराठी कवि व गजलकार नितीन भट द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जायेगी. वहीं शनिवार 30 अप्रैल को उत्कल नृत्य निकेतन की संचालिका शीतल मेटकर व उनकी छात्राओं के समूह द्वारा ओडीसी, कथ्थक व भरतनाट्यम आदि शास्त्रीय नृत्यों का कलाविष्कार कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
विशेष उल्लेखनीयद है कि, स्व. सोमेश्वर पुसतकर ने अपने जीवनकाल के दौरान अमरावती शहर में कई सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य-दिव्य, ऐतिहासिक व अविस्मरणीय आयोजन किया गया. साथ ही वे हमेशा ही विभिन्न कला संस्कृति को बढावा देने व प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत रहा करते थे. ऐसे में स्व. सोमेश्वर पुसतकर के कार्यों की स्मृति व परंपरा को कायम रखने हेतु आगामी 29 व 30 अप्रैल को दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button