मध्यवर्ती कारागार में बंदीजनों के लिए हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कलाश्री संस्था के टीम ने पेश किए देशभक्ति वाले गीत

* बंदिजनों का जमकर हुआ प्रबोधन व मनोरंजन
अमरावती/दि.27 – राज्य के सांस्कृतिक कला संचालनालय व गृह विभाग के आदेशानुसार राज्य की 36 जेलो में विगत 25 मार्च को सुबह 10 बजे ‘जीवन गाणे गातच जावे’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसके तहत अमरावती के मध्यवर्ती कारागार में कलाश्री कराओके म्युझिकल ग्रुप की ओर से देशभक्ति वाले गितों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित मनपा के उपायुक्त नरेंद्र वानखडे के हाथों दीप प्रज्वलित करने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पहार अर्पित किए गए. जिसके उपरांत महाराष्ट्र गीत की प्रस्तुति करते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने उपस्थित बंदिजनों का समुपदेशन करते हुए उनसे अपराध का रास्ता छोड देने का आवाहन किया. साथ ही कारागार अधीक्षक कीति चिंतामणी ने फौजदारी कानून को लेकर बंदिजनों की जनजागृति करते हुए इस तरह के स्तुत्य उपक्रम हेतु महाराष्ट्र सरकार कारागार प्रशासन व सांस्कृतिक विभाग के प्रति आभार ज्ञापित किया.
इस कार्यक्रम का नियोजन जेल अधीक्षक कीति चिंतामणी व शिक्षक ललित मुंडे द्वारा किया गया था. साथ ही इस कार्यक्रम में जेल के अतिरिक्त अधीक्षक विलास भोईटे, उपअधीक्षक प्रदीप इंगले, वरिष्ठ जेल अधिकारी ज्योति आठवले, श्यामराव गिते, मिलिंद बनसोड, कारागार शिक्षक संजय घोलप व ललित मुंडे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस आयोजन में कलाश्री म्युझिकल ग्रुप की ओर से की-बोर्ड वादक रोजर मार्वे, ढोलकी वादक अहमद खान, ऑक्टोपैड वादक सतीश मंडले, संचालिका शीतल विनोद मार्वे, गायन टीम के वीणा वर्हाडे, दीपक उलेमाले, बबिता पातुरकर, श्री वेलंकीवार व श्रीकांत तथा नृत्य कलाकार मोनिका राऊत, साची मार्वे, जान्हवी बोबडे, श्रावणी वानखडे व माधुरी सुखदेवे द्वारा गीत-संगीत व नृत्य का शानदार नजराना प्रस्तुत किया गया.