चांदूर रेल्वे में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाएं

चेतन भोले के नेतृत्व में पुलिस उपविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चांदूर रेल्वे/दि.20-बढते शहरीकरण, घनी बस्ती और चोरी की बढती घटनाओं से पुलिस यंत्रणा चोरों की तलाश करने में असमर्थ दिखाई देती है. शहर के महारुद्र नगर, महालक्ष्मी नगर, संताबाई यादव नगर आदि परिसरों में चोरी की घटनाओं को प्रमाण बढने से नागरिकों में भय व्याप्त हो रहा है. चोरी की घटनाओं के बढते प्रमाण को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर उक्त क्षेत्र वासियों ने चेतन भोले के नेतृत्व में पुलिस उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया कि, चोरी की घटनाएं बढने से दैनंदिन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चांदूर रेल्वे बस स्थानक तो जैसे चोरों का अड्डा बना है, बावजूद इसके पुलिस विभाग चोरों को पकडने नाकाम होता दिख रहा है. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस ने संपूर्ण शहर, तथा खासतौर पर उक्त क्षेत्रों में रात में गश्त बढाने, मुख्य मार्ग व आवाजाही वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाए, संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखें, नागरिकों में जागरूकता बढाने के लिए जनजागृती मुहिम चलाए, आदि मांगे की गई. ज्ञापन देते समय रवींद्र साबले, प्रशांत शिरभाते, अतुल उज्जैनकर, सुरेश तीखे, राजेश मुंदडा, प्रफुल्ल इंगले, धनराज हतनापुरे, महादेव भारती, आकाश मोटघरे, अरुण वाघ, संदीप देशमुख, राजेश घोलर, प्रवीण गुल्हाने, निलेश राऊत, प्रज्वल उमरे, रवींद्र अर्डक, विवेक भगत, रवींद्र कलावटे, मयुर मतलाने, आशिष जोशी, अशोक डीवरे, किशोर डेरे, प्रवीण श्रीखंडे, हरिदास घोटे, प्रफुल्ल घाटोल, कीर्ती शिंगाणे, प्रफुल्ल इंगले, रमा टिकस, प्रमिला बनसोड, भारती इंगले, जया जोशी, वनिता तायडे, निलिमा बगाडे, राणी यावले, पुष्पा देवके आदि उपस्थित थे.

दिनदहाडे हो रही चोरी की घटनाएं
विगत दो माह से शहर में चोरी की घटनाएं बढी है. परिवार का मुख्य सदस्य काम के सिलसिले में अथवा नौकरी के लिए घर से बाहर जाते है. ऐसे में यदि चोरी की घटना हुई तो क्या करें? इससे परिवार को जान का खतरा भी निर्माण हो सकता है. इसलिए पुलिस प्रशासन ने सतर्कता से कदम उठाने की जरूरत है, ऐसा रवींद्र साबले ने कहा.

Back to top button