अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में कल से कर्फ्यू पूरी तरह खत्म

पुलिस ने नाईट कर्फ्यू को भी हटाया

* आज नाईट कर्फ्यू की आखिरी रात

अमरावती/दि.10- विगत 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में हुई हिंसा, तोडफोड व आगजनी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में कानून व व्यवस्था की स्थिति को अबाधित रखने हेतु कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. पश्चात हालात सामान्य होने के बाद शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने 24 नवंबर से दिन के कर्फ्यू को खत्म कर रोजाना रात 11 से दूसरे दिन सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रखने का आदेश पारित किया था. वहीं अब चूंकि शहर में हालात पूरी तरह से सामान्य हो चुके है. अत: वातावरण को भयमुक्त करने हेतु सीपी डॉ. आरती सिंह ने 11 व 12 दिसंबर की दरम्यानी रात 12.01 बजे से कर्फ्यू को पूरी तरह से शिथिल करने का आदेश जारी किया है. ऐसे में अब शहर पूरी तरह से कर्फ्यूमुक्त हो जायेगा.
बता दें कि, विगत 13 नवंबर की दोपहर 2 बजे से अमरावती शहर में धारा 144 के तहत संपूर्ण संचारबंदी यानी कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया गया था. साथ ही शहर में हालात नियंत्रित करने हेतु बाहरी जिलों से पुलिस बल व एसआरपीएफ कंपनियों को बुलाते हुए शहर में 86 स्थानों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगाकर कडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था. पश्चात जैसे-जैसे वातावरण शांत होना शुरू हुआ, वैसे-वैसे शहर के व्यापारियों व नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस कर्फ्यू में धीरे-धीरे ढील देने की शुरूआत की गई और 24 नवंबर से केवल रोजाना रात 11 से अगले दिन सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू को लागू रखा गया. हालांकि इस दौरान भी पुलिस द्वारा नाईट कर्फ्यू को लेकर कोई विशेष कडाई नहीं बरती जा रही थी, ताकि धीरे-धीरे शहर का वातावरण पहले की तरह सामान्य व भयमुक्त हो जाये. वहीं अब स्थिति की समीक्षा करते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने नाईट कर्फ्यू को भी खत्म कर शहर को पूरी तरह से कर्फ्यू मुक्त करने का फैसला लिया है. जिसे लेकर एक आदेश जारी किया गया. ऐसे में आज 10 दिसंबर की रात 11 से कल 11 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक अंतिम बार नाईट कर्फ्यू लागू होगा. वहीं कल से कर्फ्यू पूरी तरह खत्म हो जायेगा.

Related Articles

Back to top button