अमरावतीमुख्य समाचार

कर्फ्यू के चलते मनपा की आमसभा रद्द

मनपा प्रशासन ने लिया फैसला

अमरावती/दि.17- कल 18 नवंबर को करीब 18 माह की कालावधि के बाद पहली बार मनपा की आमसभा पारंपारिक यानी ऑफलाईन पध्दति से आयोजीत की जानेवाली थी. किंतु शहर में घटित हिंसक वारदातों की वजह से लागू किये गये कर्फ्यू के चलते मनपा प्रशासन ने इस आमसभा को रद्द करने का निर्णय लिया है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, संभवत: मनपा के मौजूदा कार्यकाल की यह अंतिम आमसभा होनेवाली थी. क्योंकि आगामी फरवरी माह के प्रारंभ में मनपा का आमचुनाव होनेवाला है. जिसे लेकर संभवत: अगले माह से ही अधिसूचना व आचारसंहिता लागू कर दी जायेगी और जनवरी माह के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया का दौर चलेगा. ऐसे में अब चुनाव के बाद मनपा की सत्ता में आनेवाला दल ही आमसभा लेगा. ज्ञात रहे कि, विगत मार्च 2020 से जुलाई 2020 तक कोविड संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन की वजह से मनपा की आमसभा स्थगित रही. पश्चात अगस्त 2020 में नगर विकास मंत्रालय के आदेशानुसार ऑनलाईन आमसभा ली गई और तब से अक्तूबर 2021 तक आमसभा को ऑनलाईन ही आयोजीत किया जा रहा था. किंतु इन आमसभाओं के दौरान शहर के विकास से संबंधित एक भी मामले या मसले का सही ढंग से निपटारा नहीं हुआ, बल्कि कई आमसभाएं तो आपसी बहसबाजी व हंगामे की वजह से स्थगित भी कर दी गई. वहीं अब इस माह में 17 नवंबर को होनेवाली आमसभा को कर्फ्यू जारी रहने के चलते स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि, अब मनपा की अगली आमसभा अगले चुनाव के बाद ही हो पायेगी.

Related Articles

Back to top button