
* शाम 6 से सुबह 9 बजे तक रहेगा ‘नाईट कर्फ्यू’
* सीपी डॉ. आरती सिंह ने जारी किया आदेश
* एक सप्ताह बाद शहर में सामान्य होंगे हालात
अमरावती/दि.19- विगत सप्ताह 12 व 13 नवंबर तक अमरावती शहर में हुई हिंसा व तोडफोड की घटनाओं के बाद शहर पुलिस द्वारा शनिवार 13 नवंबर की दोपहर 2 बजे से शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया था. जिसमें विगत दो-तीन दिनों से धीरे-धीरे ढील दी जा रही है वहीं आज एक बडी राहत देते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कल शनिवार 20 नवंबर से अमरावती शहर में दिन का कर्फ्यू पूरी से हटाने की घोषणा की. ऐसे में अब कल से रोजाना सुबह 9 से शाम 6 बजे तक शहर में सभी दुकाने खुली रहेगी. वहीं शाम 6 से दूसरे दिन सुबह 9 बजे तक आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत कर्फ्यू लागू रहेगा.
बता दें कि, विगत सप्ताह शनिवार 13 नवंबर को अमरावती शहर में कर्फ्यू लागू करने के साथ ही इंटरनेट बंदी भी शुरू की गई थी. जिसमें से आज दोपहर इंटरनेट बंदी को खत्म कर दिया गया. वहीं विगत दो-तीन दिनों से पुलिस आयुक्त द्वारा रोजाना कर्फ्यू में ढील व छूट का समय बढाया जा रहा था, जिसके तहत केवल जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानो, कृषि सेवा केंद्रों तथा सरकारी कार्यालयों व बैंकों को कुछ समय के लिए खुलने की छूट दी गई थी. साथ ही लगातार हालात की समीक्षा भी की जा रही थी. जिसके बाद स्थिति का जायजा लेते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अब कर्फ्यू में ढील व छूट का दायरा बढाने का फैसला किया और एक आदेश पारित करते हुए अमरावती शहर में दिन के समय कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा दिया गया. जिसके चलते अब कल से रोजाना सुबह 9 से शाम 6 बजे तक शहर में सभी तरह की दुकाने खुली रह सकेगी. वहीं शाम 6 से दूसरे दिन सुबह 9 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा.