अमरावती

करंट लगने से छात्रावास के अधिक्षक की मौत

येवदा के महात्मा फुले पिछडा वर्गीय बालकों के छात्रावास की घटना

अमरावती-/ दि.11   दर्यापुर तहसील के येवदा स्थित महात्मा फुले पिछडा वर्गीय बालकों के छात्रावास के अधिक्षक की करंट लगने के कारण मौत हो गई. अधिक्षक सुभाष मार्तंडराव देशमुख छात्रावास में रुम की बटन बंद करते समय उन्हें करंट लगा. खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पर पोस्टमार्टम के बाद घोगर्डा गांव में देशमुख के पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया गया.
सुभाष मार्तंडराव देशमुख (72, सातेगांव) यह बिजली का करंट लगने के कारण मरने वाले छात्रावास के अधिक्षक का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सुभाष देशमुख छात्रावास का मुआयना करने के लिए गए. कमरे में लगे लाइट की बदन दबाते समय बिजली के बोर्ड में पानी की नमी होने के कारण उन्हें जोरदार बिजली का करंट लगा. जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर गांव में आग की तरह फैली. लोगों की देखते ही देखते भारी भीड इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाश परिजनों को सौंपी. इसके बाद शोकाकुल वातावरण में घोगर्डा गांव में अंत्यविधि पूरी की.

Related Articles

Back to top button