अमरावती

गोवंश सुरक्षा कानून निर्मिती को कृति पूर्ण समर्थन दर्शाया

दर्यापुर में सहयोग दिंडी

दर्यापुर/दि.10-भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से अध्यात्म और विज्ञान इस शास्त्र में गोवंश के संगोपन कार्य को महत्व है. कृषिप्रधान देश के दैनंदिन दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में इसे संबोधित किया जाता है.गोवंश की सुरक्षार्थ आज के दौर में सुरक्षा कानून बनाना जरूरी हो गया है. दिनोंदिन गौवंश की अवैध यातायात व बुचडखाना ले जाने की बात रोजमर्रा की हो गई है. इस संबंध में जनजागरूकता व इस पर रोक लगाने के लिए गोवंश संरक्षण कानून निर्मिती पर सभी समाज तथा सरकार का ध्यान केंद्रीत करने अमरावती में गौपूजक संगठक की ओर से 14 मई को दिंडी का आयोजन किया है. इस संवेदनशील विधायक कार्य को कृति पूर्ण समर्थन के लिए तहसील के माहुली धांडे के गाडगे बाबा गोरक्षण संस्था द्वारा रविवार 14 मई को सुबह 8 से 10.30 दौरान दर्यापुर शहर के श्रीकृष्ण मंदिर से गाडगे बाबा मंदिर मार्ग पर गायपूजन दिंडी का आयोजन किया है. उक्त मार्ग परिसर के सभी मान्यवर परिवारों ने अपने घर के सामने इस दिंडी में शामिल गौमाता का पूजन कर इस विधायक कानून निर्मिती को समर्थन दर्शाने का आह्वान संस्थापक-अध्यक्ष तथा गाडगे बाबा गोरक्षण संस्था माहूल धांडे के संचालक प्रा.गजानन भारसाकले ने किया है. गौपूजन दिंडी के लिए मुर्तिजापुर तहसील के पिंगला के भजनी मंडल का विशेष सहयोग मिलेगा. जिलास्तर पर इसी दिन दोपहर 4 बजे गोवंश संरक्षण कानून निर्मिती के लिए निकलेवाली दिंडी को गाडगे बाबा गोरक्षण संस्था की ओर से शुभकामनाएं देकर आयोजकों का अभिनंदन किया गया है.

Related Articles

Back to top button