अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में बढती गौवंश हत्या पर लगे अंकुश

विहिंप व बजरंग दल ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/दि.7– इन दिनों अमरावती शहर में कटाई के लिए बडे पैमाने पर गौवंश की तस्करी की जा रही है और बडे पैमाने पर गौवंश हत्या भी हो रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर सहित जिले में गौवंश हत्या को रोकने के लिए तमाम जरूरी प्रतिबंधात्मक उपाय किये जाने चाहिए. इस आशय की मांग विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में की गई.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, आगामी 10 जुलाई को बकरी ईद का पर्व मनाया जाना है. जिसमें बकरी व बकरे की कुर्बानी दी जाती है, लेकिन बीते कुछ समय से बकरी की बजाय कुर्बानी के नाम पर गौवंश की कटाई की जाने लगी है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में कुर्बानी के लिए बडे पैमाने पर गौवंश को चोरी-छिपे आयात किया गया है. जिनकी आगामी 10 जुलाई को कटाई की जा सकती है. इन दिनों शहर के कई इलाकों में कटाई हेतु लाये गये गौवंश बंधे दिखाई दे रहे है. इस ओर पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा समय रहते ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि राज्य में गौवंश की हत्या प्रतिबंधित है.
ज्ञापन सौंपते समय विहिंप के विभाग मंत्री बंटी पारवानी, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, महानगर मंत्री चेतन वाटणकर, बजरंग दल के महानगर संयोजक त्रिदेव डेंडवाल, बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख गुरूदयाल सिंह बावरी सहित संतोष कुकडे, अनुराग मकवाने, जयप्रकाश अग्रवाल, तुषार वानखडे, मयूर जयस्वाल, सोज्वल हिंगणे, उमेश बचले, श्रीकांत सावले, धनराज ठाकुर, निखिल विश्वकर्मा, दुर्वेश ठाकुर, विजय उपाध्याय, सर्वेश तांबेकर, यश गुप्ता, करण सोलंकी, अश्विन चौधरी तथा सूरज प्रधान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button