अमरावतीमहाराष्ट्र

महात्मा गांधी जयंती निमित्त वकृत्व स्पर्धा का आयोजन

अमरावती/दि.7– श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय, अमरावती मेें राज्यशास्त्र विभाग की ओर से महात्मा गांधी की जयंती निमित्त 4 अक्तुबर को शोध एक बहुआयामी व्यक्तिमत्त्व का महात्मा गांधी इस विषय पर वकृत्व स्पर्धा का आयोजन प्राचार्य डॉ.ए. एल. कुलट के मार्गदर्शन में किया गया. आयोजित कार्यक्रम में राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. संगीता भुयार व मराठी विभाग प्रमुख डॉ. वर्षा चिखले व गृहअर्थ शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ.सुजाता सबाने उपस्थित थे.कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. संगीता भुयार ने किया
डॉ.वर्षा चिखले ने विद्यार्थियों को गांधी के विचारों का महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ. सुजाता सबाने ने वर्धा के सेवाग्राम व सेवाभावी वृत्ती का आज के महत्व बताया. प्रा. अंकुश कडू ने वकृत्व स्पर्धा का परीक्षण किया. गांधी जयंती निमित्त ली गई वकृत्व स्पर्धा में स्नेहा डोंगरें (बी.ए.भाग 2) ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया व अमन वानखडे (एम. ए.भाग एक) ने द्वितीय क्रमांक तथा आदित्य थोरात (एम. ए. भाग एक) ने तृतीय क्रमांक प्राप्त किया. इसी तरह उत्तेजनार्थ पुरस्कार अर्जुन पवार (बी.ए. भाग 2 ) को प्राप्त हुआ. संचालन विवेक धाकडे ने किया व यश सावडे ने आभार माना. कार्यक्रम में प्रा. रोशना उगले सहित बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button