अमरावतीविदर्भ

गैस सिलेंडर की किल्लत से ग्राहक परेशान

चांदूर बाजार में एजेन्सी के खिलाफ ग्राहकों का बढ रहा रोष

चांदूर बाजार – विगत कुछ दिनों से चांदूर बाजार में गैस सिलेंडरों की जबर्दस्त किल्लत देखी जा रही है. जिसकी वजह से घरेलू गैस उपभोक्ता बुरी तरह से परेशान हो चले है. बता दें कि, चांदूर बाजार तहसील में एक ही गैस एजेन्सी है. जहां पर इन दिनों लोगों को गैस सिलेेंडर पाने हेतु सुबह से ही कतार में लगना पडता है.

जानकारी के मुताबिक इन दिनों इस गैस एजेन्सी द्वारा अपने यहां पंजीकृत उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडरों की नियमित आपूर्ति नहीं की जा रही. जिसके चलते चांदूर बाजार शहर के अलावा बेलोरा, घाटलाडकी, ब्राह्मणवाडा थडी, आसेगांव व शिरजगांव बंड के सैंकडों गैस उपभोक्ता ग्राहक आये दिन चांंदूर बाजार स्थित गैस एजेन्सी कार्यालय में चक्कर काट रहे है. एजेन्सी संचालकों का कहना है कि, इन दिनों उन्हें बॉटqलग प्लांट से पर्याप्त संख्या में सिलेेंडरों की खेप नहीं मिल रही है. जिसका असर आपूर्ति पर हो रहा है. वहीं आम नागरिकों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि, एजेन्सी द्वारा जानबुझकर गैस सिलेंडरों की कृत्रिम किल्लत उत्पन्न की जा रही है, ताकि उंचे दामों पर सिलेंडरों की बिक्री हो सके. इस संदर्भ में तहसील के नागरिकों ने अनेकों बार तहसील प्रशासन के पास शिकायत भी दर्ज करायी है और तहसील में अन्य गैस एजेन्सी शुरू करने की मांग की है, ताकि एक ही एजेन्सी की मोनोपल्ली को खत्म किया जा सके.

Related Articles

Back to top button