अमरावती

वितरण कंपनी द्बारा ग्राहक शिकायत निवारण दिन शुरु किया जाए

शिवस्वराज्य संगठन की राज्य के मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती – /दि.21 महाराष्ट्र की महावितरण कंपनी द्बारा हर माह तीसरे बुधवार को बिजली ग्राहक शिकायत निवारण दिन शुरु करने की मांग शिवस्वराज्य युवा संगठन द्बारा जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपे ज्ञापन के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की गई है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, महावितरण विभाग द्बारा हर माह के तीसरे बुधवार को बिजली ग्राहक शिकायत निवारण दिन शुरु करना चाहिए. इसमें ग्राहकों की समस्या, शिकायत सुनकर उसका प्राथमिकता से निवारण होना चाहिए. इस ग्राहक शिकायत निवारण के दिन विभाग के सभी सहायक अभियंता और अधिकारी उसमें उपस्थित रहे, ऐसे आदेश महावितरण अधीक्षक अभियंता द्बारा जारी किए जाने चाहिए. इसी तरह कोरोना के कारण पिछले 2 साल से बंद रहा शिकायत निवारण दिन फिर से शुुरु किया जाना चाहिए. वर्तमान में राज्य के सभी व्यवहार नियमित हो गए है. लेकिन महावितरण का शिकायत निवारण दिन शुरु नहीं रहने की वजह से ग्राहकों की मीटर रिडींग, अधिक बिल, बिजली का बिल समय पर नहीं मिलना, किसानों को समय पर डीपी न मिलना, दुरुस्त न होना, नये मीटर न मिलना आदि शिकायतें बढती जा रही है. इस कारण महावितरण अधीक्षक अभियंता द्बारा प्रत्येक माह तीसरे बुधवार से निवारण दिन का आयोजन किया जाए. ताकि बिजली ग्राहकों को भी अपनी शिकायतें रखने और उसे हल करने का अवसर उपलब्ध हो. ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन की जिलाध्यक्ष मनोरमा वानखडे, शहराध्यक्ष आम्रपाली धंधर, रंजना आगलावे, रंजना घोरडे, गणेशदास गायकवाड, संतोष कोलटेके, सुरेश मेश्राम, प्रदीप महाजन, हरिदास भुरभुरे, सरोज यादव, अजित यादव, कृष्णकांत ढोले आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button