अमरावती/दि. 18– फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राहुल नगर स्थित सचिन बार में कुछ लोग शराब पीने के लिये आये. मगर बिल देते समय कम बिल अदा किया. इस बात को लेकर विवाद हुआ. तब आरोपी वहां से निकल गया. कुछ देर बार करीब 15 से 17 लोगों की फौज लेकर आया और सचिन बार में तोडफोड की. इतना ही नहीं, बार मालिक को चाकू मारने की कोशिश की गई. बार में काफी नुकसान भी किया. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. आरोपियों में शेख सूफियान, निकेत वरघट, यश गडलिंग, राहुल श्रीरामे, गोटया उर्फ प्रथमेश इंगोले सहित 10 से 12 साथी शामिल है. पुलिस ने बार के संचालक सचिन जायस्वाल की शिकायत पर दफा 395, 397, 427 अंतर्गत अपराध दर्ज किया है.
शिकायत में सचिन ने बताया कि आरोपी बार में शराब पीने आए. उनका बिल 980 रुपए हुआ. आरोपियों ने 200 रुपए कम दिए. जिसे लेकर विवाद हुआ. आरोपियों ने मोपेड से चाकू निकालकर धमकी दी. फिर थोडी देर बार 12-15 लोगों के साथ आरोपी दोबारा बार में आया उसने फिर शराब मांगी. पहले का बिल का पैसा बकाया होने से जायस्वाल ने वह पैसे मांगे. जिस पर झगडा बढाकर आरोपियों ने हंगामा किया. बार संचालक व्दारा पुलिस को खबर करने पर आरोपियों ने काउंटर की सामग्री फेंकी और उसकी जेब से 1700 रुपए निकाल लिए. चाकू से वार का भी प्रयास किया जिसे वेटर निखिल ने असफल किया. निखिल के हाथ में घाव लगा है. शिकायत में कहा गया कि आरोपियों ने बार में तोडफोड की.