अमरावती

ग्राहकों ने दिया अंबर पार्क के फ्लैट को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

विधायक सुलभा खोडके की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ

अमरावती/दि.1 – सपने दिखाना ही नहीं बल्कि हकीकत में साकार करना यह अंबर बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स की ख्याती है. बीते 11 वर्षों से संजय राठी, प्रकाश केला, प्रदीप चढ्ढा व गोविंद राठी की ओर से सर्वसामान्य जनता के लिए उनके घर के सपने को साकार करने हेतू अर्जुन नगर परिसर में अंबर पार्क निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है. कोरोना महामारी से प्रभावित हुए निर्माण कार्य को गति देकर अंबर बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स ने एक विंग का काम पूर्ण किया है. रविवार को अंबर पार्क में फ्लैट बुकिंग का शुभारंभ कर तैयार फ्लैट का डेमोस्ट्रेशन ग्राहकों को दिखाया गया. जिसे ग्राहकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. रविवार को बुकिंग शुभारंभ मौके पर नागरिकों ने फ्लैट देखते ही अपने सपनों के घरों की बुकिंग की.
एसएसडी बंगलों के पास अर्जुन नगर में 38 हजार स्क्वे.फीट जगह पर अंबर पार्क साकार हो रहा है. इसमें 2 बिल्डिंग में 156 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 36 वन बीएचके तथा 120 टूबीएचके फ्लैट का समावेश है. फिलहाल यहां एक विंग में करीब 78 फ्लैट का निर्माण पूर्ण हो चुका है. इसमें 60 टूबीएचके तथा 18 वनबीएचके फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. रविवार को अंबर पार्क में फ्लैट का डेेमोस्ट्रेशन ग्राहकों को दिखाया गया. डेमोस्ट्रेशन देखकर ग्राहकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. अनेक नागरिकों व्दारा रविवार के बुकिंग शुभारंभ मौके पर फ्लैट की बुकिंग की गई. इस मौके पर अंबर बिल्डर एण्ड डेवलपर्स के चारों पार्टनर संजय राठी, प्रकाश केला, प्रदीप चढ्ढा, गोविंद राठी प्रमुखता से मौजूद थे तथा विधायक सुलभा खोडके, राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व मंत्री डॉ.सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, विधायक रवि राणा, रवि खांडेकर, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, होटल गौर इन के संचालक सचिन हिवसे, शान होंडा के संचालक राजू जाधव, ओम एजेंसी के संचालक कमल डागा, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, प्रशांत भुता, वी.आर.मोहता, रमेश मुरके, डॉ.भूषण मुरके, चंद्रपुर के कमल नवल-जुगल राठी, आर्वी के सुंदरलाल केला, सुभाष अग्रवाल, श्रीकांत मुंधडा, गजू रडके, अस्पा बंड सन्स के संचालक रणजीत बंड, निलेश लाठिया, छिंदवाडा के शरद पनपालिया, ग्वालियर के भरत कथुरिया, के्रडाई के अध्यक्ष संजय पर्वतकर, सचिव रवि गोटे, राम महाजन, कमल मालवीय, नीलेश ठाकरे, पंकज देशमुख, मनोज भाराणी, वरुण मालू, सूरज तलडा, नगापुर के लंकेश रामटेके, समीर धर्माल, राहुल फरकाडे, अमरावती केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ मालाणी, राजा नानवानी, अजय वर्मा, सुभाष भारसाकले, गोपाल राठी, डॉ.पुरुषोत्तम झंवर, अजय गुप्ता आदि समेत शहर के गणमान्य बडी संख्या में मौजूद थे. रविवार की सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बुकिंग सेवा उपलब्ध थी और आगामी बुकिंग के लिए अंबर पार्क के कार्यालय में जाकर बुकिंग की जा सकती है.

Related Articles

Back to top button