अमरावतीमुख्य समाचार

ग्राहक अपने हक्क के संबंध में जागरूक हो-सुहास उंटवाले

जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग के जनजागरण अभियान के अवसर पर कथन

अमरावती/ दि.28-ग्राहक सदैव जागृत होकर अपना व्यवहार करें. ऐसा अमरावती जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग, अमरावती की अध्यक्षा सौ. सुहास उंटवाले ने ग्राहक जनजागरण अभियान दौरान मत व्यक्त किए.
अमरावती जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग में ग्राहक जनजागृति अभियान अंतर्गत जनजागृति का कार्यक्रम चलाया गया. स्थानीय अमरावती जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग अमरावती के कार्यालय में जनजागृति की अभियान की शुरूआत की गई.
इस कार्यक्रम में अमरावती जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग, सौ, कांडे, दि कन्झुमर कोर्ट एड.एसोसिएशन अमरावती के अध्यक्ष एड. नदंकिशोर कलंत्री, दि कन्झुमर कोर्ट एड. ऐसो के सचिव डॉ. रविंद्र उल्हास मराठे यह प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित थे. इस समय बोलते समय एड कलंत्री ने ग्राहक संरक्षण कानून 2019 के विविध प्रावधान पर ्रप्रकाश डालते समय जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग में अध्यक्ष सदस्यों की नियुक्ति संबंध में बोलते समय महाराष्ट्र शासन को कदम उठाना आवश्यक है, इस संबंध में महाराष्ट्र शासन सकरात्मक विचार करेगा, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की.
इस अवसर पर शिक्षा शिक्षा संस्था के उपाध्या एड जयंत उपाख्य भैयासाहेब पाटिल, एड. नितीन बिजवे, दि कन्झुमर कोर्ट एड ऐसोसिएशन के उपाध्याक्षा एड सुषमा जोशी भट, एड अतुल भेरडे, आनंद पुरोहित, एड प्रांजल ताथोड सहित अन्य वकील मंडली तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button