अमरावती

ग्राहक अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें

अपर जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी का प्रतिपादन

अमरावती/दि.16 – ग्राहक कानूनों में ग्राहकों के अधिकार व संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं. अब बाजारों में व व्यवहार में अनेको बदलाव आए है, ऐसे में ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना आवश्यक है ऐसा प्रतिपादन अपर जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी ने व्यक्त किया. वे मंलवार को वैद्यमापनशास्त्र विभाग की ओर से जागतिक ग्राहक दिन के उपलक्ष्य में बचत भवन में आयोजित चर्चा सत्र में बोल रहे थे.
इस समय जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग के अध्यक्ष सुदाम देशमुख, जिला आपूर्ति अधिकारी डी.के. वानखडे, विधि अधिकारी नरेंद्र बोहरा, अ.भा. ग्राहक पंचायत के विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री डॉ. अजय गाडे, वैद्यमापनशास्त्र उपनिबंधक रा.पु. जुंबले, सहनियंत्रक शि.के. बागल उपस्थित थे. ग्राहक कानून, ग्राहक शिकायत निवारण आयोग के प्रावधान, प्रक्रिया, अस्थापना, व्यवसाय, उद्योगों के नियम आदि के संदर्भ में शिकायत निवारण आयोग अध्यक्ष सुदाम देशमुख व ग्राहक पंचायत विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री डॉ. अजय गाडे ने मार्गदर्शन किया.

Related Articles

Back to top button